मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. जिसमें सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों के साथ मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अधीन लंबित वाद एवं नीलामी का त्वरित निष्पादन एवम् खाद्य आपूर्ति पर समीक्षा बैठक की गई. बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया.
ये भी पढ़ें- डीएम अमित कुमार ने मधुबनी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
'सभी तेल एजेन्सी एवं तेल के थोक विक्रेता के गोदाम का निरीक्षण करें. सभी एचआरएमएस इन्ट्री जल्द से जल्द पूर्ण कराएं. साथ ही साथ जिले के जितने मामले अनुमंडल पर लंबित हैं, उसका जल्द से जल्द निष्पादन करें.'- अमित कुमार, जिलाधिकारी, मधुबनी
ये भी पढ़ें- हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले सीएम नीतीश- जो लोग बिहार लौटना चाहते हैं वो जरुर वापस आएं
बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी शामिल हुए
जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला एवं स्थापना उप समाहर्ता शामिल हुए.