ETV Bharat / state

मधुबनी में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक, DM ने रफ ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 11:03 PM IST

मधुबनी में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और रफ ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई (Action against rough driving in Madhubani) करने को कहा.

District level road safety council meeting in Madhubani
मधुबनी में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक (District level road safety council meeting ) समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी ने की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी दुर्घटना जनित क्षेत्र (accident prone area in Madhubani) या ब्लैक स्पॉट को चिह्निंत करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी दुर्घटना जनित क्षेत्र में सूचक बोर्ड के निर्माण और अन्य प्रभावी किये जाने का सख्त निर्देश दिया, ताकि जिले में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर महिलाएं चला रही हैं कैटरिंग, लेडी स्टाफ ही ग्राहकों को परोसती हैं खाना

इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां भी कोई सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती है, वहां पर गति अवरोधक की व्यवस्था की जाए ताकि लोग सचेत होकर सड़क पर पंहुचे. सकरी में राष्ट्रीय राजमार्ग से उतरते समय साइन बोर्ड लगाने और अप्रोच रोड को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 सितंबर 2021 से पूर्व सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों और घायलों को दिए जाने वाले मुआवजे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके अगली बैठक में आयें. इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स से सड़क सुरक्षा को लेकर कई गतिविधियों के आयोजन पर बल दिया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, कहा- 24 MLC सीटों में से एक पर भी नहीं जीत पाएगा RJD

बैठक के दौरान जिलाधिकारी रफ ड्राइविंग करने वालों पर सख्त नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि जिले भर से ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कुछ युवा अपने जीवन को दांव पर लगाकर यातायात नियमों के विपरीत ड्राइविंग करते हैं. उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पार्किंग स्थल का निर्धारण करने पर बल देने को कहा ताकि लोग अपने वाहन को ठीक प्रकार से पार्क कर सकें और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचा जा सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक (District level road safety council meeting ) समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी ने की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी दुर्घटना जनित क्षेत्र (accident prone area in Madhubani) या ब्लैक स्पॉट को चिह्निंत करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी दुर्घटना जनित क्षेत्र में सूचक बोर्ड के निर्माण और अन्य प्रभावी किये जाने का सख्त निर्देश दिया, ताकि जिले में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर महिलाएं चला रही हैं कैटरिंग, लेडी स्टाफ ही ग्राहकों को परोसती हैं खाना

इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां भी कोई सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती है, वहां पर गति अवरोधक की व्यवस्था की जाए ताकि लोग सचेत होकर सड़क पर पंहुचे. सकरी में राष्ट्रीय राजमार्ग से उतरते समय साइन बोर्ड लगाने और अप्रोच रोड को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 सितंबर 2021 से पूर्व सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों और घायलों को दिए जाने वाले मुआवजे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके अगली बैठक में आयें. इसके साथ ही एनसीसी कैडेट्स से सड़क सुरक्षा को लेकर कई गतिविधियों के आयोजन पर बल दिया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर भड़के ललन सिंह, कहा- 24 MLC सीटों में से एक पर भी नहीं जीत पाएगा RJD

बैठक के दौरान जिलाधिकारी रफ ड्राइविंग करने वालों पर सख्त नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि जिले भर से ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कुछ युवा अपने जीवन को दांव पर लगाकर यातायात नियमों के विपरीत ड्राइविंग करते हैं. उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पार्किंग स्थल का निर्धारण करने पर बल देने को कहा ताकि लोग अपने वाहन को ठीक प्रकार से पार्क कर सकें और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचा जा सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.