ETV Bharat / state

मधुबनी में लूट मामले का खुलासा, अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - Etv bhrat Bihar

बिहार के मधुबनी (Madhubani Crime News) में पुलिस ने लूट मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास के लूट के जेवरात, फर्जी कागजात, मोबाइल व कैमरा बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में लूट मामले का खुलासा
मधुबनी में लूट मामले का खुलासा
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 8:02 PM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी (Loot In Madhubani) में पुलिस ने लूट मामले का खुलासा किया है, जिसमें अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद (Jhanjharpur SDPO Ashish Anand) कार्रवाई की जानकारी दी. कहा कि झंझारपुर आरएस ओपी के बेहट उतरी पंचायत में 29 नवम्बर को लूटपाट हुई थी. शिक्षक दंपति के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर मामले में नालंदा जिले से एक अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः मधुबनी में सीएसपी संचालक से 4 लाख रुपए की लूट, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम

कई जिलों के थाने में मामले दर्जः अपराधी की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर निवासी आर्यन कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधी के अनुसार इस कांड का मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी झंझारपुर अररिया संग्राम ओपी के चिरकुट निवासी सोनू उर्फ जफर खान है. जो मूल रुप से नालंदा जिला के बिहार शरीफ बड़ी दरगाह का रहने वाला है. इस अपराधी के ऊपर बिहार के कई जिलों के थाने दर्जनों मामले दर्ज हैं

बिहार शरीफ में रहता है अपराधीः एसडीपीओ ने बताया कि झंझारपुर के बेहट स्थित शिक्षक हरे कृष्ण महतो के घर का रेकी कर 5 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी बिहार शरीफ की सारी सम्पति बेच कर अरिया संग्राम के चिरकूट गांव में घर बना कर रह रहा है. पुलिस ने अपराधी सोनू के घर छापेमारी करते हुए लाखों रुपए के जेवर और कई तरह का कीमती सामान बरामद की है.

"गिरफ्तार अपराधी ने डकैती में संलिप्त स्वीकार किया है. जिसने अपराधी सोनू उर्फ जफर खान मधुबनी, आर्यन कुमार उर्फ मुन्ना नालंदा, मुकेश कुमार कादिर गंज नवादा, दिवाकर कुमार नवादा, पिंटू डॉन नालंदा के बारे में जानकारी दी है. पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है." - आशीष आनंद, एसडीपीओ, झंझारपुर

मधुबनीः बिहार के मधुबनी (Loot In Madhubani) में पुलिस ने लूट मामले का खुलासा किया है, जिसमें अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद (Jhanjharpur SDPO Ashish Anand) कार्रवाई की जानकारी दी. कहा कि झंझारपुर आरएस ओपी के बेहट उतरी पंचायत में 29 नवम्बर को लूटपाट हुई थी. शिक्षक दंपति के घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर मामले में नालंदा जिले से एक अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः मधुबनी में सीएसपी संचालक से 4 लाख रुपए की लूट, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम

कई जिलों के थाने में मामले दर्जः अपराधी की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर निवासी आर्यन कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधी के अनुसार इस कांड का मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी झंझारपुर अररिया संग्राम ओपी के चिरकुट निवासी सोनू उर्फ जफर खान है. जो मूल रुप से नालंदा जिला के बिहार शरीफ बड़ी दरगाह का रहने वाला है. इस अपराधी के ऊपर बिहार के कई जिलों के थाने दर्जनों मामले दर्ज हैं

बिहार शरीफ में रहता है अपराधीः एसडीपीओ ने बताया कि झंझारपुर के बेहट स्थित शिक्षक हरे कृष्ण महतो के घर का रेकी कर 5 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी बिहार शरीफ की सारी सम्पति बेच कर अरिया संग्राम के चिरकूट गांव में घर बना कर रह रहा है. पुलिस ने अपराधी सोनू के घर छापेमारी करते हुए लाखों रुपए के जेवर और कई तरह का कीमती सामान बरामद की है.

"गिरफ्तार अपराधी ने डकैती में संलिप्त स्वीकार किया है. जिसने अपराधी सोनू उर्फ जफर खान मधुबनी, आर्यन कुमार उर्फ मुन्ना नालंदा, मुकेश कुमार कादिर गंज नवादा, दिवाकर कुमार नवादा, पिंटू डॉन नालंदा के बारे में जानकारी दी है. पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है." - आशीष आनंद, एसडीपीओ, झंझारपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.