पटना : बिहार के बक्सर ( Buxar ) मधुबनी, (Madhubani) और मधेपुरा जिला में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मधुबनी के रहिका में महापर्व छठ को लेकर घाट की साफ-सफाई करने पहुंचे 3 बच्चे सहित एक युवक नदी में डूब गए. इस दौरान युवक की डूबने से (died due to drowning) मौत हो गई, जबिक तीनों बच्चा किसी तरह से बाहर निकल अपनी जान बचा ली. वहीं दूसरी खबर मधेपुरा (Madhepura) जिले से है. जहां चौसा में घाट 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : छठ घाट की सफाई के दौरान नहर में डूबने से युवक की मौत, लोग बोले- 3 साल में 30 डूबे
पहली खबर मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक घाट की सफाई के दौरान तीन बच्चे समेत एक युवक डूब गये. बच्चों को शोर मचान के बाद स्थानीय लोगों ने किसी उन्हें बचा लिया है. वहीं डूबे युवक को लोगों ने पानी से निकालकर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के रहिका पंचायत के पूर्व मुखिया स्व.चुनचुन मिश्र के 19 वर्षीय पौत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
दूसरी खबर मधेपुरा के चौसा में छठ घाट की है. जहां नहाने के दौरान नदी में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान दिलखुश कुमार पिता प्रकाश साह उर्फ लुखरु साह के रुप में की गई है. सूचना मिलते ही चौसा के अंचल अधिकारी, फुलौत के थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : परिवहन मंत्री शीला मंडल मंडल ने मधुबनी में मना रही छठ, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
वहीं, बक्सर के बड़का राजपुर 8 वर्षीय मासूम की कुआं में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, छठ पूजा करने अपने मां के साथ वह रिश्तेदार के घर बड़का राजपुर आया था. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान वह कुंआं में डूब गया. इस घटना के बाद परिजनों में परिजनों का रो-रोकर बुरा है. बताया जा रहा है कि मृतक सिमरी थाना क्षेत्र के दादा बाबा डेरा के रहने वाले महेंद्र यादव का पुत्र था.