मधुबनी: जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के हैठी सड़क पर शव खून से लथपथ पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई तो भेजा थाना क्षेत्र के खरीक गांव के पवन सिंह के रूप में हुई. परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गयी है.
दिल्ली से आया था युवक
जानकारी के मुताबिक भेजा थाना के खरीक गांव के पवन सिंह दिल्ली से भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए घर आ रहे थे. वह स्वतन्त्रता सेनानी ट्रेन से सकरी रेलवे स्टेशन पर उतरकर घर पर फोन किये. इसके बाद उनकी मोबाइल बंद हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोज-बीन की लेकिन पता नहीं चला. उनका शव भैरवस्थान थाना क्षेत्र के हैठी सड़क पर मिलने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें- नदी से युवक का शव बरामद, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, हत्या कर शव फेंकने की आशंका
"प्रथम दृष्टया हत्या किए जाने की आशंका प्रतीत होती है. मामले का अनुसन्धान किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." -आशीष आनंद, डीएसपी