मधुबनीः जिले में सिलेंडर ब्लास्ट करने से कई घर आग की चपेट में आ गए. जिसमें दो लोग झुलस गए. जबकि दर्जनभर लोग बेहोश हो गए. घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई. जिसके बाद अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया. पीड़ितों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
रुद्रपुर थाना क्षेत्र का मामला
घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसाम गांव के वार्ड नंबर-7 की है. जहां सोमवार को गणेश पासवान के घर खाना बनाने के क्रम में सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आस-पास के करीब 10 घरों को अपनी आगोश में ले लिया. जिससे पड़ोस में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया. मौके पर चीख पुकार मच गई.
रेफरल अस्पताल अंधराठाढ़ी के डॉक्टर उमेश राय ने कहा कि सभी खतरे से बाहर हैं. घटना से दहशत में आकर लोग बेहोश हो गए. सभी का इलाज किया जा रहा है.
सीओ कर रहे नुकसान का आंकलन
घटना में योगेन्द्र पासवान, भोगेंद्र पासवान, महेंद्र पासवान, रमेश पासवान, सुरेश पासवान, उमेश पासवान और ठकन पासवान के घरों में रखे सामान, अनाज, कपड़ा और नगद जलकर खाक हो गए. सीओ घटना स्थल पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.