मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या (Youth Shot Dead in Madhubani) की और मौके से फरार हो गए हैं. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक पर गोलियों से हमला किया है. जिसके बाद सभी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मामला राजनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अपराधी युवक को गोली मारकर राठी चौक की तरफ भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-Murder in Lakhisarai: लखीसराय में युवक की हत्या, घर से दुकान जा रहा था शख्स
जमीन देखने गया था युवक: बता दें कि घटना के बाद से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान पंडोल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के 32 वर्षीय दीपक कुमार यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक जमीन देखने के लिए घर से 3 किलोमीटर दूर बाइक से गया था. वहां से वापस आने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक वापस आ रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने अचानक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें युवक को गोली लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई.
अपराधियों की तलाश में पुलिस: घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. राजनगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. मृतक की कागजी कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी के अस्पताल में भेज दिया गया है. मामले का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. आगे की जांच की जा रही है.
"घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. मृतक की कागजी कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी के अस्पताल में भेज दिया गया है. मामले का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. आगे की जांच की जा रही है."- थानाध्यक्ष, राजनगर