मधुबनी: बिहार के मधुबनी में युवक का शव बरामद किया गया है. घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 किनारे हरलाखी पेट्रोल पंप के समीप की है. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान हरलाखी पंचायत के हरलाखी गांव निवासी राधे श्याम चौरसिया के रूप में बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, युवक की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ेंः Firing In Siwan: दुकान में घुसकर व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर
मधुबनी में युवक की हत्या की आशंकाः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोगों ने शनिवार को हरलाखी पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क के किनारे एक खेत में युवक का शव देखा था. शव मिलने की सूचना पर जुटे आसपास के लोगों ने युवक की पहचान करते हुए इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों ने आकर युवक की पहचान की.
छानबीन में जुटी पुलिसः इस संबंध में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया गया है. परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा किया जाएगा." -अनोज कुमार, थानाध्यक्ष, हरलाखी थाना