ETV Bharat / state

'मुझे छोड़ दो, मैं डायन नहीं हूं', मधुबनी में गुहार लगाती रही महिला, दबंगों ने डायन बताकर पिलाया मैला पानी - etv bharat bihar

witchcraft in Madhubani: बिहार के मधुबनी से डायन बिसाही का मामला सामने आया है. डायन बताकर एक महिला को दबंगों ने बुरी तरह से पीटा और फिर उसे मैला पिलाया गया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 12 आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं. वहीं पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मधुबनी में महिला को डायन बताकर मैला पिलाया
मधुबनी में महिला को डायन बताकर मैला पिलाया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 1:10 PM IST

मधुबनी: एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को डायन बताकर मैला पिलाने का शर्मनाक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन ईटीवी भारत आपको ये वीडियो नहीं दिखा सकता है. इस वीडियो में एक महिला की पिटाई करते हुए कुछ लोग उसे जबरन मैला पिलाते दिख रहे हैं.

मधुबनी में महिला को डायन बताकर मैला पिलाया: वहीं वीडियो वायरल होने के बाद 12 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी करने का एसपी ने आदेश दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज के बीते मंगलवार की बताई जा रही है. लेकिन वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है. अब पीड़ित महिला ने नगर थाना में आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसपी ने यह सख्त आदेश दिया है.

12 आरोपियों के गिरफ्तारी के आदेश: अपने दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि मंगलवार की सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बताकर उसके साथ गाली-गलौज मारपीट करने लगे. फिर पंचायत बुलाने की बात कही गई. जब उसने ऐसा करने से मना किया तो यह लोग जबरन पकड़कर गाली गलौज देते हुए एक तालाब की ओर ले गए. महिला की बेरहमी से पिटाई की गई.

बीच-बचाव करने आए लोगों से भी गलत व्यवहार: उससे भी जालिमों का मन नहीं भरा तो जमीन पर लेटाकर लोगों ने उसे और पीटा फिर जबरन उसे मैला पिलाया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी गलत व्यवहार किया गया. हालांकि लोगों के बीच-बचाव के बाद ही मामला किसी तरह से शांत हुआ.

महिला अस्पताल में भर्ती: फिलहाल पीड़ित महिला को उसके परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. मामले में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मारपीट और मैला पिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है. इसमें देखा गया है कि दो से तीन लोगों के द्वारा महिला को जबरन मैला पिलाया जा रहा है.

"इस वीडियो में जो भी नजर आ रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. वहीं नगर थाना अध्यक्ष राजा तुरंत कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं."- सुशील कुमार,एसपी

पढ़ें- बिहार में भूत को शराब पिलाने वाला फरार तांत्रिक हुआ गिरफ्तार

मधुबनी: एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को डायन बताकर मैला पिलाने का शर्मनाक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन ईटीवी भारत आपको ये वीडियो नहीं दिखा सकता है. इस वीडियो में एक महिला की पिटाई करते हुए कुछ लोग उसे जबरन मैला पिलाते दिख रहे हैं.

मधुबनी में महिला को डायन बताकर मैला पिलाया: वहीं वीडियो वायरल होने के बाद 12 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी करने का एसपी ने आदेश दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज के बीते मंगलवार की बताई जा रही है. लेकिन वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है. अब पीड़ित महिला ने नगर थाना में आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद एसपी ने यह सख्त आदेश दिया है.

12 आरोपियों के गिरफ्तारी के आदेश: अपने दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि मंगलवार की सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने डायन बताकर उसके साथ गाली-गलौज मारपीट करने लगे. फिर पंचायत बुलाने की बात कही गई. जब उसने ऐसा करने से मना किया तो यह लोग जबरन पकड़कर गाली गलौज देते हुए एक तालाब की ओर ले गए. महिला की बेरहमी से पिटाई की गई.

बीच-बचाव करने आए लोगों से भी गलत व्यवहार: उससे भी जालिमों का मन नहीं भरा तो जमीन पर लेटाकर लोगों ने उसे और पीटा फिर जबरन उसे मैला पिलाया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी गलत व्यवहार किया गया. हालांकि लोगों के बीच-बचाव के बाद ही मामला किसी तरह से शांत हुआ.

महिला अस्पताल में भर्ती: फिलहाल पीड़ित महिला को उसके परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. मामले में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मारपीट और मैला पिलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है. इसमें देखा गया है कि दो से तीन लोगों के द्वारा महिला को जबरन मैला पिलाया जा रहा है.

"इस वीडियो में जो भी नजर आ रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. वहीं नगर थाना अध्यक्ष राजा तुरंत कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं."- सुशील कुमार,एसपी

पढ़ें- बिहार में भूत को शराब पिलाने वाला फरार तांत्रिक हुआ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.