मधुबनी: बिहार के मधुबनी में महिला की संदिग्ध स्थित में लाश बरामद की गई है. घटना कलुआही थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत वार्ड नंबर 12 की है. मृतक महिला की पहचान सुधीर चौधरी की 72 वर्षीय पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है. महिला के दो पुत्र हैं जो दिल्ली में रहते है. एक पुत्री है जो अपने ससुराल में रहती है. मीरा देवी फिलहाल अकेली अपने गांव लोहा बंगाल टोल में रहती थी. जहां उसका शव बरामद हुआ है.
पढ़ें-Madhubani Crime: संदेहास्पद स्थिति में मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
मधुबनी में महिला का शव बरामद: इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलने पर कलुआही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, एसआई पूजा कुमारी, राहुल कुमार, निर्मल सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने छानबीन करते हुए एफआईआर दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.
गांव में अकेली रह रही थी महिला: पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकता है. जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर डीएसपी राजीव कुमार भी पहुंचे, उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कलुआही पुलिस को विभिन्न दृष्टिकोण से जांच करने का निर्देश दिया है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महिला आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थी परिवार से थी.
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका: महिला के दो पुत्र विकास और प्रकाश दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं. मीरा देवी घर की देखभाल के लिए गांव में ही रहती थी. मंगलवार की रात में खाना खा कर वो सोने चली गयी. बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने बरामदे पर उन्हें मृत अवस्था में देखा. वहां पर काफी मात्रा में खून जमा हुआ था और मृतका के मुंह पर भी खून लगा हुआ था. जिसके कारण लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतका के दोनों पुत्र व अन्य परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है.
"एक वृद्ध महिला का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है. महिला अपने घर पर अकेले ही रहती थी. अभी मौत कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो सकेगा."-मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष कलुआही