मधुबनीः बिहार के मधुबनी में सीएसपी संचालक से लूट की घटना सामने आई है. मामला जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सिजोल गांव का बताया जा रहा है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक से पिस्तौल की नोक पर ₹50000 नगद की लूट को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी है, जिसके बाद छानबीन की जा रही है.
बैंक से घर जाने के दौरान लूटः सीएसपी संचालक मनोज यादव ने बताया कि मैलाम दुर्गा स्थान में स्टेशनरी व पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. गुरुवार को रोज की तरह शाम 7:30 बजे अपनी दुकान और बैंक बंदकर हाथ में एक बैग, जिसमें 50 हजार एक सौ बीस रुपए, एटीएम स्वीप मशीन, बायोमेट्रिक मशीन आदि के साथ बैक संबंधित जरूरी कागजात लेकर बेटे प्रदीप कुमार यादव के साथ घर लौट रहे था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
पिता-पुत्र पर तानी बंदूकः पीड़ित ने बताया कि सिजोल गांव में ट्रांसफर्मर के पास पहुंचते ही एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने रोक दिया. उनके पुत्र के कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया और बैग छीनने लगा. जब अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो दूसरे ने उसपर पिस्टल तान दी. विरोध करने पर सभी बदमाशों ने पिस्टल से सिर पर हमला करते हुए बैग और मोबाइल छीनकर फरार हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना के बाद सीएसपी संचालक मनोज यादव ने अंधराठाढ़ी पुलिस को आवेदन दिया और थानाध्यक्ष से जांच कर कार्रवाई की मांग की. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही हैं. पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार यादव के द्वारा दिए गए आवेदन में 50000 रुपए लूट की बात कही गई है, जिसकी छानबीन की जा रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें 50 हजार रुपए लूट की बात कही गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. घटना की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -जितेंद्र कुमार सहनी, अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः Madhubani News: लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा, 4 मैगजीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद