मधुबनीः बिहार के मधुबनी में शिक्षक के घर डकैती का मामला सामने आया है. घटना जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज पिपराही की है. इस दौरान अपराधियों ने 30 हजार रुपए कैश और 8 भरी सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा डकैतों ने सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Train Robbery Expose: ट्रेन में डकैती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेल पुलिस ने मुख्य सरगना को पकड़ा
12 से अधिक डकैत थेः डकैती की खबर मिलते ही पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई. घटना के बारे में गृहस्वामी आनंद कुमार ने बताया कि अपराधी एक दर्जन से अधिक संख्या में थे. घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. करीब 30 हजार नकद और 8 भरी आभूषण लूट लिए. घटना के समय सभी अपराधी आपस में बातें भी कर रहे थे. गृह स्वामी ने बताया कि हमलोग सो रहे थे, इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
डकैती के बाद भाग जाते नेपालः मधुबनी एसपी सुशील कुमार मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी ली. फुलपरास डीएसपी दुर्गा शक्ति ने भी घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बारीकी से हर पहलु को देखा. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने बताया आए दिन घटना को अंजाम दिया जाता है. घटना को अंजाम देने के बाद डकैत बगल में नेपाल चले जाते हैं.
"बीती रात अपराधियों ने चतुर्भुज पिपराही के आनंद कुमार के घर में घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है. डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है. विभिन्न जगहों पर तलाशी ली जा रही है. जल्द ही घटना के बारे में खुलासा कर लिया जाएगा." -संतोष कुमार मंडल, लौकहा थानाध्यक्ष