ETV Bharat / state

Murder In Madhubani: डेढ़ वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, अपराधियों ने शव को नाले में फेंका - Child Kidnapped And Killed In Madhubani

मधुबनी में डेढ़ वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. नाले से बच्चे का शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

कलुआही थाना मधुबनी बिहार
कलुआही थाना मधुबनी बिहार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 10:48 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दिया. बदमाशों ने शव को नाले में फेंक कर फरार हो गए. घटना जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव की है. मृतक की पहचान मलमल गांव निवासी अनिल पंडित के डेर वर्षिय पुत्र शिवम पंडित के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में दबंगों ने की बच्चे की हत्या, परिजनों को घर में किया बंद

डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण के बाद हत्या: परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना मंगलवार की है. लोगों ने नाले में बच्चे के शव को उपलते हुए देखा. जिसके बाद गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कलुआही थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया.

नाले से बरामद हुआ बच्चे का शव: कलुआही थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बच्चे की मां रेणु देवी के द्वारा अपहरण करने का आवेदन मिला था. प्रथम दृष्टिया हत्या कर शव को नाले में फेंके जाने का मामला लग रहा है. पुलिस शव को बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद से बच्चे की मां रेणु देवी की हालत खराब हो गई है. रेनू देवी ने थाने में सोमवार को ही अपहरण की आशंका को लेकर आवेदन दिया था. बता दें बच्चों के माता-पिता पूजा देखने गए थे और अपने दादा-दादी के साथ बच्चा घर में था. इसी दौरान अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिआ और हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दिया. बदमाशों ने शव को नाले में फेंक कर फरार हो गए. घटना जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव की है. मृतक की पहचान मलमल गांव निवासी अनिल पंडित के डेर वर्षिय पुत्र शिवम पंडित के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में दबंगों ने की बच्चे की हत्या, परिजनों को घर में किया बंद

डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण के बाद हत्या: परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना मंगलवार की है. लोगों ने नाले में बच्चे के शव को उपलते हुए देखा. जिसके बाद गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कलुआही थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया.

नाले से बरामद हुआ बच्चे का शव: कलुआही थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बच्चे की मां रेणु देवी के द्वारा अपहरण करने का आवेदन मिला था. प्रथम दृष्टिया हत्या कर शव को नाले में फेंके जाने का मामला लग रहा है. पुलिस शव को बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद से बच्चे की मां रेणु देवी की हालत खराब हो गई है. रेनू देवी ने थाने में सोमवार को ही अपहरण की आशंका को लेकर आवेदन दिया था. बता दें बच्चों के माता-पिता पूजा देखने गए थे और अपने दादा-दादी के साथ बच्चा घर में था. इसी दौरान अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिआ और हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.