मधुबनीः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. आरएमआरआई से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है. जिसने जिलावासियों की चिंता बढ़ा दी है.
कोरोना के 20 नए मामले
जिले में 20 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है. नए मामले में मधेपुर प्रखंड से 1 , लखनौर से 2, बेनीपट्टी से 2, फुलपरास से 3, पंडौल से 2, लौकही से 7 और झंझारपुर से 3 मरीज सामने आए हैं.
लोगों से घरों में रहने की अपील
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने मरीजों के घर को केंद्र मानकर 3 किमी के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का आदेश दिया है. यहां लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने और बराबर हाथ धोते रहने की सलाह भी दी जा रही है. कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में पुलिस की भी तैनाती की जा रही है.