ETV Bharat / state

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, नेताओं ने कहा- 'कोमा में चली गई देश की अर्थव्यवस्था' - महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Congress Protest in Madhubani) किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था कोमा में चली गई है. महंगाई आसमान छू रही है और शिक्षित लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है. मोदी सरकार केवल चंद पूंजीपतियों को संरक्षण देने में लगी है.

कांग्रेस का मधुबनी में प्रदर्शन
कांग्रेस का मधुबनी में प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 7:17 PM IST

मधुबनी: जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को बिहार के मधुबनी में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest Against Inflation and Unemployment) देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद की. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में विपक्षी एकजुटता का दावा, बोली BJP- कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू बनने को तैयार

मधुबनी जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में कांग्रेस का मधुबनी में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Congress Protests Against Modi Government in Madhubani) जोरदार रहा. विरोध मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर शहर के थानामोर, बाटा चौक, चूड़ी बाजार, महंथीलाल चौक, शंकर चौक, तिलक चौक, गंगासागर चौक, स्टेशन चौक और पोस्टऑफिस रोड होते हुए कोर्ट कैम्पस स्थित कार्यालय तक गया. जहां मार्च सभा मे तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने कहा आज केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के लोगों को कमरतोड़ महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि आमलोगों की सभी आवश्यक वस्तुओं खाद्य पदार्थ, दाल, सरसों तेल, सब्जी, कपड़ा और दूध सहित सभी चीजों का दाम आसमान छूने लगा है. रसोई गैस की कीमत भी रोज बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान, अररिया में निकाली पदयात्रा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीजल-पेट्रोल और मिट्टी का तेल जिस तरह से महंगा हो रहा है, आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार पूंजीपतियों के सामने घुटने टेक चुकी है. मध्यमवर्गीय परिवार की हालत खास्ताहाल होती जा रही है और पूंजीपति मालामाल होते जा रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को बिहार के मधुबनी में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest Against Inflation and Unemployment) देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद की. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.

ये भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में विपक्षी एकजुटता का दावा, बोली BJP- कांग्रेस बिहार में आरजेडी की पिछलग्गू बनने को तैयार

मधुबनी जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में कांग्रेस का मधुबनी में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Congress Protests Against Modi Government in Madhubani) जोरदार रहा. विरोध मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर शहर के थानामोर, बाटा चौक, चूड़ी बाजार, महंथीलाल चौक, शंकर चौक, तिलक चौक, गंगासागर चौक, स्टेशन चौक और पोस्टऑफिस रोड होते हुए कोर्ट कैम्पस स्थित कार्यालय तक गया. जहां मार्च सभा मे तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने कहा आज केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के लोगों को कमरतोड़ महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि आमलोगों की सभी आवश्यक वस्तुओं खाद्य पदार्थ, दाल, सरसों तेल, सब्जी, कपड़ा और दूध सहित सभी चीजों का दाम आसमान छूने लगा है. रसोई गैस की कीमत भी रोज बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान, अररिया में निकाली पदयात्रा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीजल-पेट्रोल और मिट्टी का तेल जिस तरह से महंगा हो रहा है, आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार पूंजीपतियों के सामने घुटने टेक चुकी है. मध्यमवर्गीय परिवार की हालत खास्ताहाल होती जा रही है और पूंजीपति मालामाल होते जा रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.