ETV Bharat / state

मधुबनी में कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत, बोले शकील अहमद- चुनाव से पहले तक चलेगा कैंपेन - etv bihar hindi news

पूरे बिहार में कांग्रेस का सदस्यता अभियान (Bihar Congress Membership) चल रहा है. मधुबनी में कांग्रेस सदस्यता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने किया. 31 मार्च 2022 तक पार्टी से 25 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Congress Membership Drive In Madhubani
Congress Membership Drive In Madhubani
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:23 PM IST

मधुबनी: जिला कांग्रेस कार्यालय मधुबनी में जिला कांग्रेस सदस्यता अभियान कार्यक्रम (Congress Membership Drive In Madhubani) का शुभारंभ किया गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद (DR. Shakeel Ahmad), बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक (Kripanath Pathak) के साथ ही बेनीपट्टी की पूर्व विधायक भावना झा (Former MLA Of Benipatti Bhawana Jha) भी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में सबसे पहले जिला अध्यक्ष शीतलाम झा को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. शीतलाम झा को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस का सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- लालू व सोनिया गांधी के बीच वार्ता पर बोले मदन मोहन झा, 'किसी मुद्दे पर हुई बातचीत, ये महत्वपूर्ण है'

वहीं डॉ शकील अहमद ने कहा कि हम लोगों का चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान आरंभ रहेगा. नए पुराने सभी सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करनी होगी.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून निरस्त करने को लेकर प्रधानमंत्री जल्द शुरू करें प्रक्रिया: मदन मोहन झा

साथ ही बेनीपट्टी की पूर्व विधायक भावना ने कहा कि मधुबनी जिला ने बिहार में सबसे अधिक सदस्य बनाकर रिकॉर्ड हासिल किया था. इस बार भी मधुबनी अपना रिकॉर्ड बरकरार रख सके इसकी उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराएंगे और उस मुकाम को निश्चित रूप से हासिल करेंगे. कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत कांग्रेस के सदस्य गण इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमें डॉ शकील अहमद, कृपानाथ पाठक, भावना झा, शितलाबर झा, रूपम झा इत्यादि नेता उपस्थित रहे.

कांग्रेस सदस्यता अभियान की मधुबनी में शुरुआत

"कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुआत मधुबनी से हुई है. हमारे पास पुराने सदस्यों का मेंबरशिप रिन्यूअल कराया जाता है.अगले चुनाव तक ये वैलिड रहेगा. नए लोग भी बड़ी संख्या में कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. हम सबने भी मदन मोहन झा जी के हाथों अपनी सदस्यता का रिन्यूअल कराया था."- डॉ शकील अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल, खेला अबीर गुलाल

बता दें कि इस बार कांग्रेस ने पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चला रखा है. 31 मार्च 2022 तक 25 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जो कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे, पार्टी उन्हें संगठन में भी जगह देगी. इसी को लेकर पार्टी की सदस्यता अभियान में तेजी देखने को मिल रही है.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

मधुबनी: जिला कांग्रेस कार्यालय मधुबनी में जिला कांग्रेस सदस्यता अभियान कार्यक्रम (Congress Membership Drive In Madhubani) का शुभारंभ किया गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद (DR. Shakeel Ahmad), बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक (Kripanath Pathak) के साथ ही बेनीपट्टी की पूर्व विधायक भावना झा (Former MLA Of Benipatti Bhawana Jha) भी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में सबसे पहले जिला अध्यक्ष शीतलाम झा को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. शीतलाम झा को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस का सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- लालू व सोनिया गांधी के बीच वार्ता पर बोले मदन मोहन झा, 'किसी मुद्दे पर हुई बातचीत, ये महत्वपूर्ण है'

वहीं डॉ शकील अहमद ने कहा कि हम लोगों का चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान आरंभ रहेगा. नए पुराने सभी सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करनी होगी.

यह भी पढ़ें- कृषि कानून निरस्त करने को लेकर प्रधानमंत्री जल्द शुरू करें प्रक्रिया: मदन मोहन झा

साथ ही बेनीपट्टी की पूर्व विधायक भावना ने कहा कि मधुबनी जिला ने बिहार में सबसे अधिक सदस्य बनाकर रिकॉर्ड हासिल किया था. इस बार भी मधुबनी अपना रिकॉर्ड बरकरार रख सके इसकी उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराएंगे और उस मुकाम को निश्चित रूप से हासिल करेंगे. कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत कांग्रेस के सदस्य गण इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमें डॉ शकील अहमद, कृपानाथ पाठक, भावना झा, शितलाबर झा, रूपम झा इत्यादि नेता उपस्थित रहे.

कांग्रेस सदस्यता अभियान की मधुबनी में शुरुआत

"कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुआत मधुबनी से हुई है. हमारे पास पुराने सदस्यों का मेंबरशिप रिन्यूअल कराया जाता है.अगले चुनाव तक ये वैलिड रहेगा. नए लोग भी बड़ी संख्या में कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. हम सबने भी मदन मोहन झा जी के हाथों अपनी सदस्यता का रिन्यूअल कराया था."- डॉ शकील अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल, खेला अबीर गुलाल

बता दें कि इस बार कांग्रेस ने पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चला रखा है. 31 मार्च 2022 तक 25 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जो कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे, पार्टी उन्हें संगठन में भी जगह देगी. इसी को लेकर पार्टी की सदस्यता अभियान में तेजी देखने को मिल रही है.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.