ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कोरोना मामले को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- लापरवाह अधिकारियों पर हो कार्रवाई - Negligence in Corona test

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने मधुबनी में कोरोना सैंपल में हुए छेड़छाड़ मामले में सरकार पर निशाना साधा है. लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Gh
Gh
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:55 PM IST

मधुबनी: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार निशाने पर है. अलग-अलग जिलों से कई तरह से रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष भी सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. मधुबनी में कोरोना का सैंपल लेकर उन्हें ऐसे ही छोड़ देने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा है.

कोरोना के मामले में लापरवाह है सरकार

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है कि आप इस महामारी के दौर में जानलेवा वायरस से प्रभावित लोगों के सैंपल इकट्ठे करते हैं, लेकिन उन्हें जांच के लिए भेजने की बजाय ऐसे ही छोड़ देते हैं. सरकार ऐसे लापरवाह और बेपरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई तक नहीं करती.

प्रेमचंद्र मिश्रा का बयान

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेता ने कहा कि मधुबनी में हुए इस मामले से सरकार और प्रशासन की बड़ी नाकामी उजागर हुई है. इससे यह संक्रमण और तेजी से फैलने की आशंका है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मधुबनी में 400 सैंपल लिए गए हैं उनकी जांच रिपोर्ट सरकार को तुरंत सार्वजनिक करनी चाहिए. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसी स्थिति में जांच नहीं सीधे दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

मधुबनी: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार निशाने पर है. अलग-अलग जिलों से कई तरह से रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष भी सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. मधुबनी में कोरोना का सैंपल लेकर उन्हें ऐसे ही छोड़ देने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा है.

कोरोना के मामले में लापरवाह है सरकार

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है कि आप इस महामारी के दौर में जानलेवा वायरस से प्रभावित लोगों के सैंपल इकट्ठे करते हैं, लेकिन उन्हें जांच के लिए भेजने की बजाय ऐसे ही छोड़ देते हैं. सरकार ऐसे लापरवाह और बेपरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई तक नहीं करती.

प्रेमचंद्र मिश्रा का बयान

अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेता ने कहा कि मधुबनी में हुए इस मामले से सरकार और प्रशासन की बड़ी नाकामी उजागर हुई है. इससे यह संक्रमण और तेजी से फैलने की आशंका है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मधुबनी में 400 सैंपल लिए गए हैं उनकी जांच रिपोर्ट सरकार को तुरंत सार्वजनिक करनी चाहिए. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसी स्थिति में जांच नहीं सीधे दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.