मधुबनी: जिले के झंझारपुर नगर पंचायत में नाले की सफाई नहीं हो पा रही है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8, 9 और 10 में नालों की उड़ाही नहीं हुई हैं. जिससे नाले जाम पड़े हैं. नाले के जाम होने से दुर्गंध आ रही है. जिससे महामारी फैलने की संभावना प्रबल हो गयी है. मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है.
जिलाधिकारी ने दिया था निर्देश
जिलाधिकारी कपिल अशोक ने बरसात से पूर्व जिले के नगर निकाय के नालों की उड़ाही का आदेश दिया था. आदेश निर्गत होने के बाद भी नालों की उड़ाही नहीं हो सकी है. बता दें कि नगर पंचायत प्रशासन नाला उड़ाही पर 5 लाख रुपये से अधिक मासिक खर्च का दावा कर रही है.
गंदगी का लगा है अंबार
नालों की उड़ाही नहीं होने से नालों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. गंदगी के ढेर होने से नाला जाम पड़ा हुआ है. नालों के जाम होने से बारिश होने पर जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों होती है.
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया
नगर पंचायत झंझारपुर के अध्यक्ष उषा देवी ने बताया कि सफाई करने की कोशिश की जा रही है. नगर पंचायत प्रशासन वार्ड नंबर 4, 5 और 12 में नाली की उड़ाही हो रही है. बाकी जितने भी नाले हैं, उसकी उड़ाही जल्द ही कर ली जाएगी. वहीं, वार्ड नंबर 7, 8, 9 और 10 के नालों की उड़ाही पर उन्होंने कहा कि एक-एक कर नालों की उड़ाही हो रही है. नगर पंचायत प्रशासन बारिश से पहले सभी नालों की सफाई कर लेगा.