मधुबनी: जिले में प्रसव कराने गई एक महिला की मौत हो गई. यह घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी की है. बिस्फी प्रखंड के डीह गांव निवासी चंदन कुमार मंडल की पत्नी पूनम देवी को प्रसव के लिए गुरुवार को देर शाम बिस्फी पीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां महिला की हालत खराब होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
परिजनों ने अपने संतुष्टी के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया गया. वहीं परिजनों ने पीएचसी के नर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने विस्फी पीएचसी में जमकर हंगामा किया. नर्स कुमारी मालती पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों के डर से नर्स घंटों अपने बाथरूम में बंद रही.
नर्स से मांगा गया है सस्पष्टीकरण
घटना की जानकारी मिलते ही बिस्फी थाना दल बल के साथ पहुंचे और पीएचसी प्रभारी रैयाज अहमद प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद अब्दाली भी पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ. रैयाज अहमद ने बताया कि यहां एक भी नर्स ट्रेंड नहीं है, जिसके कारण प्रसव कराने में काफी परेशानी होती है. प्रसव महिला को पहले सिजेरियन हुआ था तो अभी यहां रखना नहीं चाहिए था, जो नर्स नहीं समझी. गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि नर्स से सस्पष्टीकरण मांगा जाएगा. आगे की कार्रवाई हेतु सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है.