मधुबनीः बिहार के मधुबनी में अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल (Chowkidar shot injured in Madhubani) कर दिया. घटना मधेपुर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की है. गंभीर हालत में जख्मी चौकीदार को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल मधेपुर में भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने वहां से फौरन पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः Firing in Madhubani: मधुबनी में फायरिंग, गोली लगने से युवक जख्मी
घायल चौकीदार का पीएमसीएच में चल रहा इलाजः अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम पब्लिक के अलावा अब पुलिस वाले को भी निशाना बना रहे हैं. मधेपुर में अपराधियों ने ड्यूटी कर रहे चौकीदार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घायल चौकीदार की हालत नाजुक बनी हुई है. मधेपुर थाना क्षेत्र के चौकीदार की पहचान हीरा खां के रूप में हुई है. रेफरल अस्पताल मधेपुर के चिकित्सक ने बताया मधेपुर थाना के एक चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल आए थे. उन्हें छाती से ऊपर गोली लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.
ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को मारी गोलीः वहीं घायल चौकीदार के साथ ड्यूटी कर रहे चौकीदार रहमत ने बताया हम दोनों ड्यूटी पर थे. तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर तेज रफ्तार से आए. बाइक सवार गोली मारते हुए एक गली की तरफ भाग गए. मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव ने बताया कि बीती रात सुभाष चौक पर हीरा खां और रहमत दोनों चौकीदार ड्यूटी पर तैनात थे. बाइक से आए अज्ञात अपराधियों ने आकर गोली मार दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और लगातार अपराधियों के गिरफ्तारी लिए छापेमारी कर रही है. वहीं झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया चौकीदार की गोली लगने के बाद मधेपुर थानाध्यक्ष लगातार छापेमारी कर रहे हैं. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
"सुभाष चौक पर हीरा खां और रहमत दोनों चौकीदार ड्यूटी पर तैनात थे. बाइक से आए अज्ञात अपराधियों ने आकर गोली मार दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और लगातार अपराधियों के गिरफ्तारी लिए छापेमारी कर रही है" - हरि किशोर यादव, थानाध्यक्ष, मधेपुर