मधुबनी: बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के चौथे चरण में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान मधुबनी पहुंचे. मधुबनी में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा देश में बिहार नंबर वन बनाना है, विकसित बिहार बनाना है. उन्होंने कहा कि विकास की बातें बहुत हो गई. अब विकसित राज्य बनाने की जरूरत है.
बिहार में बेरोजगारी पर चिराग हमलावर
चिराग पासवान ने कहा कि पूरे देश में कहीं से लोग बिहार में नहीं आ रहे हैं. कोई काम की तलाश, पढ़ाई को लेकर आखिर बिहार क्यों नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कभी आज तक ऐसा नहीं हुआ कि दिल्ली, मुंबई, गुजरात और अन्य शहरों से बिहार में कोई पलायन किया हो. हमेशा बिहारी ही पलायन करते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में सिर्फ विकास की बातें की जा रही है. लेकिन विकास के सारे उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं.
उद्योग पर चिराग की नाराजगी
सांसद चिराग ने मधुबनी चीनी मिल और जो उद्योग-धंधे थे, सब बंद हैं. उनको लेकर भी अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी उद्योग बंद हो चुके हैं. इसके साथ ही एलजेपी नेता ने शिक्षा व्यवस्था पर भी दुखी दिखें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में शिक्षा व्यवस्था में भारी गिरावट देखी जा रही है. राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. शिक्षकों की मांग समान काम के बदले समान वेतन कि हम समर्थन में हैं. उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिलनी चाहिए.
मुधबनी रीति रिवाज से हुआ स्वागत
चिराग पासवान ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस का 100 नंबर दिया गया है. लेकिन यह 100 काम नहीं कर रहा है. इससे महिलाएं असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से इसे शुरू करने की जरूरत है. बता दें कि चिराग पासवान के मधुबनी पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने मिथिलांचल रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पग, दुपट्टा, मखाना की माला, और मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया.