ETV Bharat / state

मधुबनी: मुख्य सचिव ने DM के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : May 21, 2020, 11:46 PM IST

गुरुवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मधुबनी के डीएम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

madhubani dm
madhubani dm

मधुबनी: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी के साथ जिले में कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा होता जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव, बिहार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की.

वर्तमान स्थिति की समीक्षा
इस दौरान मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन मधुबनी की ओर से किए जा रहे प्रयासों और उसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. पूर्व के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने निदेशित किया था कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और कोलकाता से आने वाले प्रवासियों को ए कैटेगिरी में रखते हुए सभी को प्रखंड क्वॉरेंटाइन कैम्प में रखा जाए. वहीं अन्य जगहों से आने वाले प्रवासियों को पंचायत और ग्राम स्तरीय क्वॉरेंटाइन में रखने का निर्देश दिया था.

madhubani
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक

क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश
गुरुवार की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि सिर्फ ए कैटेगरी वाले प्रवासियों को ही प्रखंड क्वॉरेंटाइन में रखना है. अन्य जगहों से आने वाले नॉन सिंप्टोमेटिक लोगों का निबंधन फॉर्म भरने के बाद बारी-बारी से होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश के साथ छोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ ए कैटेगरी वालें लोग जो प्रखंड क्वॉरेंटाइन में हैं, उन्हीं को ही डिग्निटी किट दिया जाना है.

निर्देशों को पालन करने का आदेश
मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और एसएचओ को मुख्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों को पालन करने का आदेश दिया.

मधुबनी: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी के साथ जिले में कंटेनमेंट जोन में भी इजाफा होता जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव, बिहार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की.

वर्तमान स्थिति की समीक्षा
इस दौरान मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन मधुबनी की ओर से किए जा रहे प्रयासों और उसकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. पूर्व के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने निदेशित किया था कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और कोलकाता से आने वाले प्रवासियों को ए कैटेगिरी में रखते हुए सभी को प्रखंड क्वॉरेंटाइन कैम्प में रखा जाए. वहीं अन्य जगहों से आने वाले प्रवासियों को पंचायत और ग्राम स्तरीय क्वॉरेंटाइन में रखने का निर्देश दिया था.

madhubani
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक

क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश
गुरुवार की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि सिर्फ ए कैटेगरी वाले प्रवासियों को ही प्रखंड क्वॉरेंटाइन में रखना है. अन्य जगहों से आने वाले नॉन सिंप्टोमेटिक लोगों का निबंधन फॉर्म भरने के बाद बारी-बारी से होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश के साथ छोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ ए कैटेगरी वालें लोग जो प्रखंड क्वॉरेंटाइन में हैं, उन्हीं को ही डिग्निटी किट दिया जाना है.

निर्देशों को पालन करने का आदेश
मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीएम डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे और पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और एसएचओ को मुख्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों को पालन करने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.