मधुबनी: जिले में क्वारंटीन सेंटरों पर भोजन बनाने वाले 212 रसोईयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. झंझारपुर के प्रभारी बीडीओ सह वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर रसोईयों को सम्मानित किया. शिक्षा विभाग की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित की गई थी. वहीं, इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई.
जिला आपदा प्रभारी बुधप्रकाश ने बताया की सभी रसोईयों का कोरोना महामारी में अहम योगदान है. उन्ही की मेहनत से सफलता मिली है. इसलिए इन रसोईयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. वहीं, प्रभारी बीडीओ विकास कुमार ने बताया कि महामारी के समय रसोईयों का महत्वपूर्ण योगदान है. इनके बिना ये काम सभंव नहीं हो पाता. इनके सहयोग से ही कोरोना काल में क्वारंटीन सेंटर में समय पर भोजन की व्यवस्था की गई. इनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, बाकी सरकार की तरफ सहायता राशि दी जाएगी.