मधुबनी: पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद और महिला विधायक भावना झा को निलंबन मुक्त करने पर सोमवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर शकील अहमद ने कहा कि वो मानसिक तौर पर कांग्रेस से कभी अलग ही नहीं हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक सिपाही के तौर पर उन्होंने हमेशा पूरी इमानदारी से काम किया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ने महिला विधायक भावना झा और डॉक्टर शकील अहमद को निलंबित कर दिया था. उनकी निलंबन वापसी के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर डॉक्टर शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस के एक सिपाही के तौर पर उन्होंने हमेशा पूरी इमानदारी से काम किया. चाहे वह विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव. सरकार की उपलब्धि हो या विफलता. हर एक अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के सिद्धांतों का ख्याल रखते हुए काम किया है.
शकील अहमद ने सोनिया गांधी को दिया धन्यवाद
डॉक्टर शकील अहमद ने कहा कि इस वापसी के लिए वो कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने फिर से मौका दिया है. निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की विधानसभा चुनाव में मधुबनी जिले से कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा सीट मिले.
कांग्रेस पार्टी ने वापस बुला कर दिया बड़ा अवसर
वहीं महिला विधायिक भावना झा ने कहा कि पार्टी ने वापस बुला कर एक बड़ा अवसर दिया है. भावना झा ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी की कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की विफलता को लोगों को समझाएं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के साथ वापसी हो. इस अवसर पर अमानुल्लाह खान, नीलनी रंजन उर्फ रूपम झा, कमरुल होदा तमन्ना, मुनेश्वर यादव, मोहम्मद रेहान, समित उल्ला खान, मोहम्मद साबिर हुसैन पूर्व मुखिया, इनायत उल्ला खान मुखिया, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.