ETV Bharat / state

झंझारपुर में शबनम के शव को खोजने पहुंची CBI, घर के अंदर और बाहर चल रही है खुदाई

स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सीबीआई टीम घर के अंदर और बाहर खुदाई कर शव की खोज में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 11:11 AM IST

मधुबनी पहुंची सीबीआई की टीम

मधुबनी: हत्या के मामले में जांच-पड़ताल करने के लिए झंझारपुर में सीबीआई की टीम पहुंची है. झंझारपुर थाना स्थित झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मो सयुम के घर पर जांच कर रही है.

स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सीबीआई टीम घर के अंदर और बाहर खुदाई कर शव की खोज में जुटी हुई है. दरअसल मोहम्मद सयुम के पुत्र मोहम्मद फिरोज की शादी मधुबनी स्टेडियम रोड निवासी स्वर्गीय नूर आलम की पुत्री शबनम आरा से 2006 में हुई थी.

मधुबनी पहुंची सीबीआई की टीम

7 वर्ष से शबनम की कोई जानकारी नहीं
आरोप है कि शादी के बाद शबनम को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल वाले शबनम को पति के पास विदेश भेजने के नाम पर मायके से ले आए. शबनम आरा के भाई के मुताबिक 7 वर्ष तक शबनम से कोई सम्पर्क नहीं हुआ. ससुराल वाले से पूछने पर बताया जाता रहा कि शबनम नीदरलैंड में है. जिसके बाद पर शबनम के परिजनों ने मधुबनी नगर थाना में केस दर्ज करा कर सही सलामत बरामदगी की मांग की. इस मामले की सुनवाई करते हुए पटना उच्च न्यायालय ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया था. जिसके बाद आज सीबीआई की टीम ससुराल वाले के घर पर जांच-पड़ताल करने के लिए पहुंची है.

madhubani
खुदाईकरने में लगी जेसीबी

मधुबनी: हत्या के मामले में जांच-पड़ताल करने के लिए झंझारपुर में सीबीआई की टीम पहुंची है. झंझारपुर थाना स्थित झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मो सयुम के घर पर जांच कर रही है.

स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सीबीआई टीम घर के अंदर और बाहर खुदाई कर शव की खोज में जुटी हुई है. दरअसल मोहम्मद सयुम के पुत्र मोहम्मद फिरोज की शादी मधुबनी स्टेडियम रोड निवासी स्वर्गीय नूर आलम की पुत्री शबनम आरा से 2006 में हुई थी.

मधुबनी पहुंची सीबीआई की टीम

7 वर्ष से शबनम की कोई जानकारी नहीं
आरोप है कि शादी के बाद शबनम को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल वाले शबनम को पति के पास विदेश भेजने के नाम पर मायके से ले आए. शबनम आरा के भाई के मुताबिक 7 वर्ष तक शबनम से कोई सम्पर्क नहीं हुआ. ससुराल वाले से पूछने पर बताया जाता रहा कि शबनम नीदरलैंड में है. जिसके बाद पर शबनम के परिजनों ने मधुबनी नगर थाना में केस दर्ज करा कर सही सलामत बरामदगी की मांग की. इस मामले की सुनवाई करते हुए पटना उच्च न्यायालय ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया था. जिसके बाद आज सीबीआई की टीम ससुराल वाले के घर पर जांच-पड़ताल करने के लिए पहुंची है.

madhubani
खुदाईकरने में लगी जेसीबी
Intro:Body:मधुबनी
शबनम की शव खोजने पहुँची सीबीआई झंझारपुर
झंझारपुर थाना के झंझारपुर नगर पंचायत के वार्ड 11 निवासी मो सयुम के घर हत्या के मामले को लेकर सीबीआई टीम पहुँच जांच पड़ताल किया है। जांच के क्रम में सीबीआई ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से घर के अन्दर एवं बाहर खोदाई कर शव की खोज कर रहा है। बताया जाता कि मो0 सयुम के पुत्र मो0 फिरोज का शादी मधुबनी स्टेडियम रोड निवासी स्व0 नूर आलम के पुत्री शबनम आरा से 2006 में हुआ था। शबनम को ससुराल वालों द्वारा शादी के बाद से ही दहेज प्रताड़ना किया जा रहा था। ससुराल वालों ने विदेश पति के पास भेजने के लिये शबनम को मायके से ले आया। शबनम आरा के भाई के अनुसार 7 वर्ष तक जब शबनम से कोई सम्पर्क हुआ ससुराल वाले से पूछने पर बताता था कि शबनम नीदरलैंड में है। 7 साल तक सम्पर्क नहीं के शबनम के पिता ने मधुबनी नगर थाना में केस दर्ज कर शबनम की सही सलाम बरामदगी की मांग किया था। बाद में मामला की सुनवाई करए हुए पटना उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच करने को सौप था।
अरविंद कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.