मधुबनी: जिले के झंझारपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का खाता खुल गया है. पूर्वकेंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव बैलगाड़ी पर सवार होकर यहां निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मेंनामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सैकड़ों समर्थकों की भीड़ उनके साथ थी.
अपने समर्थकों के साथ देवेंद्र प्रसाद समाहरणालय निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पहुंचे.उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्तागर्मजोशीसे जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे. बता दें कुछ दिन पहले ही राजेंद्र प्रसाद नेसपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने बताया कि हमे यहांकी जनता ने 5 बार वोट देकर जिताने का काम किया है.
पिछले कार्य का दावा
उन्होंने कहा किभारत सरकार कामंत्री बन कर गरीब परिवार के लिए लाल कार्ड, पीला कार्ड योजना चालू करने का काम किया. जिसमें गरीबोंको 3 रुपये चावल और 2 रुपये किलो गेहूं दिया जा रहा है. अमीर आदमी से ज्यादा अनाज गरीबों के घर में है. उन्होंने कहा किबैलगाड़ी किसान मजदूर का प्रतिक है.
राजनीति में व्यवसायीकरण
देवेंद्र प्रसाद ने कहा किदेश में 97 प्रतिशतकिसान मजदूर हैं. हमे यहांकी जनता ने 5 बार सांसद बना कर संसद भेजने का काम किया है. आज राजनीति में व्यवसायीकरण हो रहा है. जो दुख की बात है. बता दें इनके नामांकन से झंझारपुर में मुकाबला त्रिकोणीय है.