मधुबनी: जिला सभागार में सभी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने की. इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक शुरू, कांग्रेस और CPI(M) ने कही ये बातें
समीक्षा बैठक
सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से नल जल योजना को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी को नली-गली योजनाओं को भी पूरा करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अंकेक्षण का कार्य करवाएं और जिन पंचायतों, ग्राम कचहरी का अंकेक्षण हो गया है उनका यूसी बनाया जाय.
आवश्यक दिशा निर्देश
सभी को यूसी बनाकर भेजने को कहा गया है. ताकि उसे संबंधित विभाग को भेजा जा सके. सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि पंचायतों के जन प्रतिनिधियों की संपति विवरण प्राप्त कर जिला पंचायत को उपलब्ध करवाये. अनुरक्षकों को उसकी मानदेय राशि भुगतान करने का कार्य पूर्ण करने का निदेर्श दिया गया.