मधुबनी: जिले में बाइक चोरी तेजी से हो रही है. इसे देखते हुए एसपी डॉ.सतप्रकाश के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. नगर थाना क्षेत्र में टीम ने 13 नंबर गुमटी पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया. चेकिंग अभियान के तहत दो बाइक के साथ पांच चोर गिरफ्तार किया गया.
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
नगर थानाध्यक्ष धरम पाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन के लिए बनाए गए टीम ने 13 नंबर गुमटी पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया. चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक चेकिंग होते देख विपरीत दिशा में भागने की कोशिश की. पुलिस ने भाग रहे बाइक सवार युवकों का पीछा कर पकड़ लिया. जिसमें पांच शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है.
पेशे से बाइक चोर
पकड़े गए तीन चोर पंडौल थाना क्षेत्र के और दो चोर जयनगर थाना क्षेत्र के बताया गया है. पुलिस इन चोरों से गहन पूछताछ कर रही हैं. ये सभी बाइक चोर नेपाल में बेचने का काम करते है.