ETV Bharat / state

मधुबनी: परसाही पंचायत में भुतही बलान का तटबंध टूटा, दर्जनों गांव में घुसा पानी - सांसद

बाढ़ की वजह से मधुबनी के परसाही पंचायत के दौलतपुर में भुतही बलान तटबंध टूटा गया. समान और पशु चारा समेत कई घर पानी में बह गया.

भुतही बलान तटबंध टुटा
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 8:29 AM IST

मधुबनी: नेपाल में लगातार हो रही बारिश से भुतही बलान में बाढ़ आ गया है. पानी खतरे के निशान से 4 फिट ऊपर बह रहा है. बाढ़ की वजह से परसाही पंचायत के दौलतपुर के सामने भुतही बलान का तटबंध टूट गया. तटबंध ने खुशयालपट्टी, राजपुर और महाराजपुर के अलावे दर्जनों गावों को अपनी चपेट ले लिया है.

बाढ़ से कई लोग बेघर
प्रभावित क्षेत्र में रह रहे सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए. गावों में अफरा-तफरी मच गई. सामान और पशु चारा समेत कई घर पानी में बह गये. इस घटना की सूचना गांव के मुखिया जयवंश ठाकुर ने विभागीय पदाधिकारी को दी. एसडीओ गणेश कुमार, बीडीओ प्रभात कुमार दत और खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.

भुतही बलान का तटबंध टूटा

अधिकारी बेखबर
आपदा नियंत्रण मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, सांसद राम प्रीत मंडल, एकहथा मुखिया रजिक भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और वहां का का जायजा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है फिर भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा आज हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है.

मधुबनी: नेपाल में लगातार हो रही बारिश से भुतही बलान में बाढ़ आ गया है. पानी खतरे के निशान से 4 फिट ऊपर बह रहा है. बाढ़ की वजह से परसाही पंचायत के दौलतपुर के सामने भुतही बलान का तटबंध टूट गया. तटबंध ने खुशयालपट्टी, राजपुर और महाराजपुर के अलावे दर्जनों गावों को अपनी चपेट ले लिया है.

बाढ़ से कई लोग बेघर
प्रभावित क्षेत्र में रह रहे सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए. गावों में अफरा-तफरी मच गई. सामान और पशु चारा समेत कई घर पानी में बह गये. इस घटना की सूचना गांव के मुखिया जयवंश ठाकुर ने विभागीय पदाधिकारी को दी. एसडीओ गणेश कुमार, बीडीओ प्रभात कुमार दत और खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.

भुतही बलान का तटबंध टूटा

अधिकारी बेखबर
आपदा नियंत्रण मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, सांसद राम प्रीत मंडल, एकहथा मुखिया रजिक भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और वहां का का जायजा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है फिर भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा आज हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Intro:Body:मधुबनी
नेपाल के अधिग्रहण क्षेत्र में जारी वारिश से भुतही बलान में आई बाढ़ ने ख़तरे के निशान से 4 फिट उपर बह रही है।आज परसाही पंचायत के दौलतपुर के सामने भुतही बलान तटबंध टुटा।तटबंध ने खुशयालपट्टी राजपुर महाराजपुर के अलावे दर्जनों गावो को अपने चपेट ले लिया है। सैकड़ों की संख्या में लोग घर से बेघर हो गया। जिससें गावो में अफरातफरी मच गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक इस आफत का शिकार हो गया और कई समान तथा पशु चारा समेत घर ध्वस्त करते हुए निकल गई। घटना की सूचना पाकर मुखिया जयवंश ठाकुर ने विभागीय पदाधिकारी को सूचना दी मौके पर पहुचे एसडीओ गणेश कुमार बीडीओ प्रभात कुमार दत खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने एन मौके पे पहुँचकर बचाव कार्य मे जुट गए वही आपदा नियंत्रण मंत्री लक्ष्मेश्वर राय सांसद राम प्रीत मंडल एकहथा मुखिया रजिक ने भी पहुँचकर घटना का जायजा लिया। ग्रामीणों ने कहना है कि इसकी सूचना दिया जा चुका है फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नही गया। जिसका खामियाजा आज हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है ।
लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे है।
अरविंद कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.