मधुबनी: नेपाल में लगातार हो रही बारिश से भुतही बलान में बाढ़ आ गया है. पानी खतरे के निशान से 4 फिट ऊपर बह रहा है. बाढ़ की वजह से परसाही पंचायत के दौलतपुर के सामने भुतही बलान का तटबंध टूट गया. तटबंध ने खुशयालपट्टी, राजपुर और महाराजपुर के अलावे दर्जनों गावों को अपनी चपेट ले लिया है.
बाढ़ से कई लोग बेघर
प्रभावित क्षेत्र में रह रहे सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो गए. गावों में अफरा-तफरी मच गई. सामान और पशु चारा समेत कई घर पानी में बह गये. इस घटना की सूचना गांव के मुखिया जयवंश ठाकुर ने विभागीय पदाधिकारी को दी. एसडीओ गणेश कुमार, बीडीओ प्रभात कुमार दत और खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.
अधिकारी बेखबर
आपदा नियंत्रण मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, सांसद राम प्रीत मंडल, एकहथा मुखिया रजिक भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और वहां का का जायजा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को दी जा चुकी है फिर भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा आज हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है.