मधुबनी: मिथिला रत्न स्व.नरेंद्र झा के स्मृति दिवस के अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन मधुबनी पहुंचे. मिथिला परम्परा के अनुसार उन्हें पाग और शॉल से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने स्व. नरेंद्र झा म्यूरल का अनावरण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. रवि किशन के साथ एमएस धोनी फेम कांति प्रकाश झा भी पहुंचे.
बता दें कि मधुबनी जिला प्रशासन और नरेंद्र झा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उनके पुण्य स्मृति दिवस पर जिले के नगर भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित की गई. कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार की एडवाइजरी को देखते हुए आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम को काफी शॉर्ट किया.
रवि किशन ने नरेंद्र झा को किया याद
इस मौके पर सिनेस्टार रवि किशन ने कहा की नरेंद्र झा को मैं गुरु जी कहा करता था. उनकी क्षति अपूरणीय है. इस समय मैं केवल उनके लिए यहां इस कार्यक्रम में आया हूं. उन्होंने कहा कि वो फिल्म जगत के लिए एक धरोहर थे. आज भी हम सबों को उनकी काफी याद आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती कला के लिए जानी जाती है. मिथिला की धरती बहुत ही परिपक्व और सम्पूर्ण धरती है. कला के क्षेत्र में मिथिला को राष्ट्रपति पुरस्कार सहित कई तरह का पुरस्कार मिला हुआ है.
कोरोना वाइरस को लेकर कार्यक्रम को किया गया शॉर्ट
स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवड़े ने बताया कि मिथिलांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. मिथिला की भूमि से रत्न को बाहर निकालने की जरूरत है. स्व. नरेंद्र झा की फिल्में देखी थी. उनसे मिल नहीं सका पर उनके स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जरुर शामिल हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कार्यक्रम को काफी शॉर्ट किया गया है. इसीलिए आप सब अपना ख्याल रखें और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.