ETV Bharat / state

मधुबनी पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, पार्टी की आगामी रणनीतियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:58 AM IST

जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय के सभागार में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर बैठक की. इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेम चंद्र मिश्रा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मधुबनी
मधुबनी

मधुबनी: जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय के सभागार में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आज देश में केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ अत्याचार को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'

किसानों के बलिदानों पर पीएम चुप क्यों
भक्त चरण दास ने जिला सभागार कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाए हैं. उन्होंने कहा कि किसान आज चार महीने से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन पीएम चुप हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मजदूर और किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में महंगाई आसमान छू रही है. मध्यम तबके के लोग और गरीबों को इसकी सबसे अधिक मार झेलनी पड़ रही है.

दास ने कहा कि कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दे पर सरकार के घेरेगी. इसके लिए पार्टी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने जा रही है. वहीं, इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेम चंद्र मिश्रा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मधुबनी: जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय के सभागार में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आज देश में केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ अत्याचार को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'

किसानों के बलिदानों पर पीएम चुप क्यों
भक्त चरण दास ने जिला सभागार कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाए हैं. उन्होंने कहा कि किसान आज चार महीने से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन पीएम चुप हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मजदूर और किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार में महंगाई आसमान छू रही है. मध्यम तबके के लोग और गरीबों को इसकी सबसे अधिक मार झेलनी पड़ रही है.

दास ने कहा कि कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार के मुद्दे पर सरकार के घेरेगी. इसके लिए पार्टी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने जा रही है. वहीं, इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेम चंद्र मिश्रा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.