मधुबनी: लॉकडाउन (Lockdown) के बाद बिहार (Bihar) में प्राइवेट बस वालों की मनमानी किसी से छुपी नहीं है. बसों में यात्रियों से दोगुना किराया वसूल किया जाता है. वहीं एक सीट पर दो लोगों को जबरन बैठा दिया जाता है. यात्रियों द्वारा विरोध करने पर उनसे मारपीट की जाती है.
इसे भी पढ़ें:मां के आशिक को बेटों ने उतारा मौत के घाट, आधी रात में ही निकल पड़ा था इश्क लड़ाने
बस वालों की दबंगई
ताजा मामला बिहार के परिवहन मंत्री (Transport Minister) के क्षेत्र फुलपरास (Fulparas) के लोहिया चौक का है. यहां सिस्टम को चुनौती देते हुए दबंगों द्वारा खुलेआम यात्रियों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. यात्री जान बचाकर भाग रहे हैं. वहीं दबंगों द्वारा खदेड़-खदेड़ कर उनकी पिटाई की जा रही है. यह घटना स्थानीय थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर घटी लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
इसे भी पढ़ें:मधुबनी में दिनदहाड़े हुई छिनतई, पुलिस ने आरोपी को कटिहार से किया गिरफ्तार
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें:Madhubani News : जयनगर में अवैध हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें:Madhubani News: लदनिया पुलिस ने सिधपकला गांव में की छापेमारी, मिला चावल के कोठी से देसी कट्टा