ETV Bharat / state

जानिए क्या हुआ जब अविनाश के बड़े भाई उतरी पहनकर ही थाना के सामने धरने पर बैठ गए - मधुबनी लेटेस्ट न्यूज

मधुबनी में पत्रकार अविनाश झा हत्या कांड में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में पुलिसिया कार्रवाई से नाराज अविनाश झा के बड़े भाई उतरी पहनकर ही धरने पर बैठ गये. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम सड़क पर जमा हो गया. पढ़े पूरी खबर..

avinash jha murder case
avinash jha murder case
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:59 AM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी (Madhubani) में पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड मामले (Journalist Avinash Jha Murder Case) में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को अविनाश के बड़े भाई त्रिलोक झा उतरी पहनकर बेनीपट्टी थाना के मेन गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए.

इन्हें भी पढ़ें- मोतिहारी DM और पुलिस टीम पर हमला मामले में कार्रवाई, पूर्व RJD MLA के साथ 142 के खिलाफ FIR

यह खबर सुनते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. उनके भाई को पुलिस की ओर से समझाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने अविलंब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. लेकिन बात नहीं बनी. वहीं इस दौरान अविनाश झा के बड़े भाई ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. वे दोषियों को स्पीडी ट्रायल कर फांसी की मांग अड़े हुए हैं.

ज्ञात हो कि पत्रकार सह RTI कार्यकर्ता बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा हत्याकांड में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जगह-जगह पर कैंडल मार्च, शोक सभा, विराेध प्रदर्शन पूरे देश में जारी है. अविनाश झा 9 नवंबर को गायब हुए थे और 12 नवंबर को जली हुई अवस्था में उनका शव मिला था. उनके परिजनों ने 7 मांगें प्रशासन के सामने रखी थी. 72 घंटे समय बीतने के बाद मांग पूरा होते नहीं देख लोगों में आक्रोश काफी बढ़ गया है.

इन्हें भी पढ़ें-'बिहार में लागू करें पूर्ण शराबबंदी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

मधुबनीः बिहार के मधुबनी (Madhubani) में पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड मामले (Journalist Avinash Jha Murder Case) में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को अविनाश के बड़े भाई त्रिलोक झा उतरी पहनकर बेनीपट्टी थाना के मेन गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए.

इन्हें भी पढ़ें- मोतिहारी DM और पुलिस टीम पर हमला मामले में कार्रवाई, पूर्व RJD MLA के साथ 142 के खिलाफ FIR

यह खबर सुनते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. उनके भाई को पुलिस की ओर से समझाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने अविलंब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. लेकिन बात नहीं बनी. वहीं इस दौरान अविनाश झा के बड़े भाई ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. वे दोषियों को स्पीडी ट्रायल कर फांसी की मांग अड़े हुए हैं.

ज्ञात हो कि पत्रकार सह RTI कार्यकर्ता बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा हत्याकांड में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जगह-जगह पर कैंडल मार्च, शोक सभा, विराेध प्रदर्शन पूरे देश में जारी है. अविनाश झा 9 नवंबर को गायब हुए थे और 12 नवंबर को जली हुई अवस्था में उनका शव मिला था. उनके परिजनों ने 7 मांगें प्रशासन के सामने रखी थी. 72 घंटे समय बीतने के बाद मांग पूरा होते नहीं देख लोगों में आक्रोश काफी बढ़ गया है.

इन्हें भी पढ़ें-'बिहार में लागू करें पूर्ण शराबबंदी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.