ETV Bharat / state

महमदपुर हत्याकांड: फरार भव नारायण झा और मनोज झा के घर की कुर्की जब्ती - mahmadpur murder case

मधुबनी के चर्चित महमदपुर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी भव नारायण झा और मनोज झा के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. गौरतलब है कि अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते पुलिस
कुर्की जब्ती की कार्रवाई करते पुलिस
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 7:17 AM IST

मधुबनी: महमदपुर हत्याकांड मामले में फरार आरोपियों के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई जारी है. शनिवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने फरार आरोपी भव नारायण झा और मनोज झा के महमदपुर स्थित घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की.

दंडाधिकारी सह बीसीओ संजीत कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ कांड के आईओ सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. बंद कमरे का ताला तोड़कर पुलिस घर से पेटी-बक्सा, कपड़े, बिछावन, बर्तन, पलंग समेत घरेलू सामानों को गाड़ियों पर लादकर अपने साथ थाने ले गई.

इसे भी पढ़े: विटामिन और मल्टी विटामिन दवाइयों की 50 गुना बढ़ी मांग, नए नियम के साथ लोगों को दी जा रही दवाई

सामानों की बनाई गई सूची
दंडाधिकारी और प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि जब्त सभी सामानों की सूची बनायी गयी है. जानकारी के मुताबिक भव नारायण झा और मनोज झा का नाम महमदपुर हत्याकांड में दर्ज है और दोनों फरार हैं. इस हत्याकांड में दोनों सातवें और आठवें फरार आरोपी हैं.

आत्म समर्पण नहीं करने पर जब्त होगी अचल संपत्ति
प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि जो आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नही करेंगें और फरार ही पाये जायेंगे, उन आरोपियों के घर की न्यायालय से निर्देश प्राप्त कर बारी-बारी से कुर्की जब्ती की जायेगी. इतना ही नही कुर्की जब्ती के बाद भी अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उनकी अचल संपत्ति भी जब्त होगी.

इसे भी पढ़े: कोरोना का खौफ: अधिकारी के पास न जाएंगे फरियादी, थाना के बाहर रख दी शिकायत पेटी

अब तक हो चुकी है 25 गिरफ्तारी
गौरतलब है कि महमदपुर हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी सहित 25 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. कुर्की जब्ती के दौरान मौके पर कांड के आईओ मृत्युंजय कुमार, एसआई सदन राम, एएसआई शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

मधुबनी: महमदपुर हत्याकांड मामले में फरार आरोपियों के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई जारी है. शनिवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने फरार आरोपी भव नारायण झा और मनोज झा के महमदपुर स्थित घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की.

दंडाधिकारी सह बीसीओ संजीत कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ कांड के आईओ सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. बंद कमरे का ताला तोड़कर पुलिस घर से पेटी-बक्सा, कपड़े, बिछावन, बर्तन, पलंग समेत घरेलू सामानों को गाड़ियों पर लादकर अपने साथ थाने ले गई.

इसे भी पढ़े: विटामिन और मल्टी विटामिन दवाइयों की 50 गुना बढ़ी मांग, नए नियम के साथ लोगों को दी जा रही दवाई

सामानों की बनाई गई सूची
दंडाधिकारी और प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि जब्त सभी सामानों की सूची बनायी गयी है. जानकारी के मुताबिक भव नारायण झा और मनोज झा का नाम महमदपुर हत्याकांड में दर्ज है और दोनों फरार हैं. इस हत्याकांड में दोनों सातवें और आठवें फरार आरोपी हैं.

आत्म समर्पण नहीं करने पर जब्त होगी अचल संपत्ति
प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन ने बताया कि जो आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नही करेंगें और फरार ही पाये जायेंगे, उन आरोपियों के घर की न्यायालय से निर्देश प्राप्त कर बारी-बारी से कुर्की जब्ती की जायेगी. इतना ही नही कुर्की जब्ती के बाद भी अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता है तो उनकी अचल संपत्ति भी जब्त होगी.

इसे भी पढ़े: कोरोना का खौफ: अधिकारी के पास न जाएंगे फरियादी, थाना के बाहर रख दी शिकायत पेटी

अब तक हो चुकी है 25 गिरफ्तारी
गौरतलब है कि महमदपुर हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी सहित 25 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. कुर्की जब्ती के दौरान मौके पर कांड के आईओ मृत्युंजय कुमार, एसआई सदन राम, एएसआई शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.