मधुबनी: समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत शरद यादव (Former Union Minister Sharad Yadav) की अस्थि कलश यात्रा पटना से दरभंगा होते हुए मधुबनी के सकरी पहुंची. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, एवं बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ता द्वारा दरभंगा सीमा से अगुवाई करते हुए सकरी में अस्थि कलश लाया गया. जहां राजद कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण किया गया.
ये भी पढ़ें- Sharad Yadav: 'शरद बाबू जब जिंदा थे इन्हीं नेताओं ने अपमान किया, आज अस्थि कलश लेकर घूम रहे'- BJP
शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा : माल्यार्पण करने के बाद अस्थि कलश यात्रा को पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजसभा सांसद डॉ.फैयाज अहमद, राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ की अगुआई एवं पार्टी राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ साथ राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के प्रभार में कलश यात्रा मधेपुरा के लिए रवाना किया गया.
'समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री का अस्थि आज पटना से मधेपुरा जाने के क्रम में हम लोग सकरी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ उपस्थित हैं. शरद यादव जी जैसा नेता बिहार में बहुत कम हुए हैं. गरीब मसीहा के वो नेता माने जाते थे. सच्ची श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित करने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है.' - समीर कुमार महासेठ, उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना : साथ ही साथ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को रानी से फुर्सत ही नहीं है, जो देश के लिए कुछ सोचे. सिद्धांता फैलाने में बीजेपी लगी हुई है. सकरी में माल्यार्पण करने वालों में राजद के राज्यसभा संसद फैयाज अहमद, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधायक सीताराम यादव, राजद के वरिष्ठ नेता रामकुमार यादव, शैलेंद्र प्रसाद, राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.
अस्थि कलश मधुबनी पहुंची : गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Former Union Minister Sharad Yadav) का अस्थि कलश पटना पहुंच था. शरद यादव की बेटी सुभाषिणी और बेटे शांतनु अस्थि कलश लेकर बिहार आए थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद यादव के बेटे शांतनु कुमार ने कहा था कि- 'पिताजी की अंतिम इच्छा थी कि उनका अस्थि कलश उनके कर्मभूमि मधेपुरा तक ले जाया जाए. इसीलिए हम लोग उनके अस्थि कलश को लेकर यहां पर आए हैं.'