सीतामढ़ी: मधुबनी जिले के मोहम्मद पुर गांव में बीते दिनों हुए नरसंहार का मामला गर्म होता जा रहा है. इधर, मोहम्मदपुर के मामले को लेकर सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह व्यवहार न्यायालय में एक परिवाद पत्र दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें...मधुबनी नरसंहार की असलियत खंगालने बेनीपट्टी जा रहे हैं तेजस्वी यादव, उच्चस्तरीय जांच की करेंगे मांग
मामले को जातीय रंग दे रहे हैं नेता
ठाकुर चंदन सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सरकार अपराधियों की नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. इसी का नतीजा यह है कि मधुबनी जिले के मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की बीते दिनों हत्या कर दी गई.
इस हत्याकांड को विभिन्न पार्टियों के नेता जातीय रंग देने में जुटे हैं. अधिवक्ता ने कहा कि राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए इस हत्याकांड को जातीय रंग दे रहे हैं. अधिवक्ता ने घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें...मधुबनी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिली पूर्व सांसद लवली आनंद, कहा- सुशासन के शासन में नरसंहार
अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक करेंगे अनशन
अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने कहा कि जब तक मधुबनी जिले के मोहम्मदपुर गांव में हुए हत्याकांड के सारे अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक वह सीतामढ़ी के गांधी मैदान में अनशन पर बैठेंगे. अधिवक्ता ने कहा कि सरकार में अपराधियों को खुली छूट है. इसका नतीजा यह है कि एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गयी.