मधुबनी: सूबे में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन एक्टिव है. इस बाबत मधुबनी के जिलाधिकारी अमित कुमार ने लॉकडाउन को लेकर सख्त निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी: लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासन सख्त, अनावश्यक घर से निकलने वाले लोगों पर हो रही कार्रवाई
गाइडलाइन का सख्ती से पालन
डीएम से निर्देश मिलते ही सभी अधिकारी हरकत में आ गए हैं. झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी अनुमंडल मुख्यालय की सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी. और वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया.
दुकानदारों को हिदायत
एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि गाइडलाइन के आलोक मे दुकानदारों को समय के अनुसार दुकान खोलने और बंद करने की हिदायत दी गई है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
'इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. इमरजेंसी सेवा वाली दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखना है. दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किये जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'- शैलेश कुमार चौधरी, एसडीएम