मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र का रहने वाला शख्स अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद दो वर्षों से फरार चल रहा था. बता दें कि न्यायालय ने उस पर एक हजार रुपये का इनाम भी रखा था. जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
घटना साहरघाट थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव का है. जहां एक पति ने मामूली बात को लेकर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी संजीव साह बिहार छोड़कर फरार हो गया था. वहीं जब पूरे देश में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन किया गया, तो संजीव साह वापस अपने गृह जिला आ गया.
मवेशियों के घर से गिरफ्तार
घर आने के बाद आरोपी पुलिस के डर से कभी आम के बगीचे में तो, कभी खेत-खलिहान में रहता था. साहरघाट थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संजीव साह घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद उसे मवेशियों के घर से गिरफ्तार किया गया.