मधुबनी: शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झंझारपुर नगर इकाई की ओर से राम चौक मुख्य पर चीनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन और चीन का झंडा जला कर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
'व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान'
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विष्णु विज्ञान झा ने कहा कि हमारी सेना का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. चीन हमेशा से पीठ पीछे छुड़ा घोंपने का काम करता है, लेकिन हमारी सेना उसको मुंह तोड़ जबाव देने में सक्षम हैं. हमलोग को भी चाहिए कि चीन को आर्थिक मोर्चे पर उसकी नकेल कसी जाए.
कई लोग रहे मौजूद
विष्णु विज्ञान झा ने कहा कि धीरे-धीरे हमलोगों को चीन की उत्पादों को अपने दिनचर्या से निकाल फेंकना है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा ने की. इस मौके पर नगर सह मंत्री सौरभ मंडल, रोहित मुखिया, गौरव झा, छात्र संघ अध्यक्ष अभिनव कुमार झा, संयुक्त सचिव रोहित राय सहित कई लोग मौजूद रहे.