मधुबनी: एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया है कि हमारी टीम ने छापेमारी करते हुए नौ ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार (9 Smugglers Arrested In Madhubani) किया है. इन तस्करों के पास से करीब 70 से 80 लाख रुपये के ब्राउन शुगर बरामद किए गए. एसपी ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है कि 21 मार्च को पंडौल थाना अन्तर्गत पश्चिम बंगाल के ब्राउन शुगर कारोबारी उमर शेख और मुजफ्फर हुसैन को एक किलो पांच ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया. वहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक पंंडौल थाने में काण्ड संख्या 58/23 दर्ज की गई.
ये भी पढे़ं- Madhubani News: 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार, बंगाल से मंगवाते थे प्रतिबंधित नशीली दवाइयां
" अनुसंधान के क्रम में इन्टेलिजेंस के आधार पर 237.32 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 13 अप्रैल को भी ब्राउन शुगर, नशीली दवा, हथियार और नगद रूपये के साथ चार अपराधी को जयनगर से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही अभी के कुछ मामले के तस्कर भी गिरफ्तार किए गए " : सुशील कुमार एसपी मधुबनी
ब्राउन शुगर बरामद: एसपी के मुताबिक अनुसंधान के क्रम में इन्टेलिजेंस के आधार पर 237.32 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 13 अप्रैल को भी ब्राउन शुगर, नशीली दवा, हथियार और नगद रूपये के साथ चार अपराधी को जयनगर से गिरफ्तार किया. जयनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली कि पश्चिम बंगाल के तस्कर नशीली पदार्थ लेकर जयनगर आ रहा है. तभी अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर से दण्डाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में विपिन कुमार सिंह, समेत अंचलाधिकारी और पैंथर पुलिस के साथ विशेष टीम गठित कर सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया.
ओवरबिज के पास तलाशी अभियान: जयनगर पुलिस ओवर ब्रिज के पास पहुंची तब वहां मौजूद दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. तभी त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों व्यक्ति की पहचान मोहम्मद नइम और दूसरा व्यक्ति मोहम्मद हुमायूं कबीर है. जो पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी बताया जाता है. दोनों की तलाशी लेने पर सौ सौ ग्राम ब्राउन शुगर एक एक लाख रुपये नगद और मोबाइल बरामद हुआ. दोनों के निशादेही पर जयनगर बस स्टैंड के सामने रेलवे पानी टंकी के पम्प हाउस चारदीवारी की घेराबंदी कर मालदा के पांच व्यक्ति संग नेपाल सिरहा निवासी दो लोगो को गिरफ्तार किया है.
कई सामान और कैश बरामद: इन सभी तस्कर पकड़े गए लोगों की पहचान कर ली गई है. इनलोगों की पहचान मालदा निवासी मोहम्मद सरयुल शेख, मोहम्मद बाबर अली, मोहम्मद जसीम, असमाउल हक, नशीब शेख है. साथ ही दो नेपाल के सिरहा जिला निवासी सोमन कुमार यादव और मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन सभी लोगों के पास से पुलिस ने 450 ग्राम ब्राउन शुगर, 58,050 रूपये भारतीय मुद्रा, 12,700 नेपाली रुपया, वजन करने वाला तीन मशीन, ब्राउन शुगर का उपयोग करने वाला सिल्वर पेपर, मोबाइल मोटरसाइकिल आधार एटीएम पैन कार्ड बैग आदि बरामद किया. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि उक्त ब्राउन शुगर पश्चिम बंगाल निवासी उमर शेख का है. उसी के अन्दर काम करते हैं. इसके साथ ही 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रोहित यादव को भी गिरफ्तार किया गया.