मधुबनी: जिले में स्थित भारत नेपाल पिपरैंन बॉर्डर से 40 बोरी चाइनीज मटर के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. हरलाखी थाना क्षेत्र के एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए इन सभी तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 9 साइकिल भी बरामदगी की गई है.
7 तस्कर गिरफ्तार
हरलाखी प्रखंड के विभिन्न बोर्डरों से चाइनीज मटर का तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बीओपी महादेवपट्टी के जवानों ने 40 बोरी चाइनीज मटर बरामद किया है. इसके साथ ही 9 साइकिल समेत 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार तस्कर को कस्टम पिपरौन को सुपुर्द कर दिया है.
40 बोरी चाइनीज मटर बरामद
इन गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीतामढी जिला के चरौत गांव निवासी धर्मेन्द्र पंडित और हरलाखी थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव निवासी मनीष कुमार पासवान, पवन दास, विकास कुमार, रौशन कुमार, उपेन्द्र पंडित और भरत कुमार के रूप में बताया गया है. पिपरौन कैंप के उप निरीक्षक हंसराज ने बताया की एसएसबी महादेवपट्टी बीओपी के नाका पार्टी के माध्यम से देखा गया कि नेपाल से मटर की बोरी लेकर सभी तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश किए है. इस क्रम में एसएसबी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 बोरी चाइनीज मटर के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
तस्करों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
इस जब्त मटर की किमत करीब 35 हजार रुपये आंकी गई है. इस चाइनीज मटर से कैंसर होने कि संभावना है. इसके बावजूद भी हरलाखी प्रखंड के विभिन्न बोर्डरों से चाइनीज मटर का तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बात पर पिपरौन कैंप इंचार्ज हंसराज ने बताया कि बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की तस्करी करने वाले को बख्सा नहीं जाएगा.