ETV Bharat / state

मधुबनी में आग लगने से 7 घर जलकर हुआ राख

मधुबनी के खुटौना स्थित दोनवारी मुस्लिम टोला में आग लगने से 7 घर जलकर राख हो गया. वहीं इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मी
आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मी
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 5:38 AM IST

मधुबनी: जिले के खुटौना के दोनवारी मुस्लिम टोले में भीषण अगलगी में 7 घर जल कर राख हो गया है. इस घटना में लाखों रुपयों की परिसंपत्ति जलकर खाक हो गया. आग में मोहन मियां, रसूल मियां, सबीर मियां और रफीद मियां सहित कुल सात लोगों के घर जलकर राख हो गया.

इसे भी पढ़े: कोरोना को लेकर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, हर हाल में ऑक्सीजन आपूर्ति करने का निर्देश

ग्रामीणों ने की आग पर काबू पाने की कोशिश
ग्रामीणों ने टोले के दो तरफ एक-एक बोरिंग चालू करके आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए अग्निशामक वाहन को खबर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दो अग्निशामक वाहनों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घरों में रखे लाखों रुपयों के जलावन, कपड़े, अनाज, फर्नीचर और जेवरात जलकर राख हो गया. रसूल मियां के बेटे दिल मोहम्मद के 25 हजार रुपये नगद, रफीद मियां की दो साइकिलें एवं दो बकरियां और सबीर मियां की एक भैंस जल गया.

इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमित दंपति की मौत, बेटे ने छूने से किया इंकार

सीओ ने लिया जायजा
सीओ एके दास ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट मुहैया कराया और आपदा राहत कोष से प्रति परिवार 9300 रुपयों की तत्काल सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं आग की सूचना पर स्थानीय विधायक भारत भूषण मंडल ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. साथ ही अपने निजी कोष से प्रति पीड़ित परिवार 2100 रुपयों की तत्काल सहायता दी. उधर जिला परिषद सदस्य अरविंद महतो ने ग्रामीणों के सहयोग से खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था करवायी.

मधुबनी: जिले के खुटौना के दोनवारी मुस्लिम टोले में भीषण अगलगी में 7 घर जल कर राख हो गया है. इस घटना में लाखों रुपयों की परिसंपत्ति जलकर खाक हो गया. आग में मोहन मियां, रसूल मियां, सबीर मियां और रफीद मियां सहित कुल सात लोगों के घर जलकर राख हो गया.

इसे भी पढ़े: कोरोना को लेकर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, हर हाल में ऑक्सीजन आपूर्ति करने का निर्देश

ग्रामीणों ने की आग पर काबू पाने की कोशिश
ग्रामीणों ने टोले के दो तरफ एक-एक बोरिंग चालू करके आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए अग्निशामक वाहन को खबर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दो अग्निशामक वाहनों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घरों में रखे लाखों रुपयों के जलावन, कपड़े, अनाज, फर्नीचर और जेवरात जलकर राख हो गया. रसूल मियां के बेटे दिल मोहम्मद के 25 हजार रुपये नगद, रफीद मियां की दो साइकिलें एवं दो बकरियां और सबीर मियां की एक भैंस जल गया.

इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमित दंपति की मौत, बेटे ने छूने से किया इंकार

सीओ ने लिया जायजा
सीओ एके दास ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट मुहैया कराया और आपदा राहत कोष से प्रति परिवार 9300 रुपयों की तत्काल सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं आग की सूचना पर स्थानीय विधायक भारत भूषण मंडल ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. साथ ही अपने निजी कोष से प्रति पीड़ित परिवार 2100 रुपयों की तत्काल सहायता दी. उधर जिला परिषद सदस्य अरविंद महतो ने ग्रामीणों के सहयोग से खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था करवायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.