मधुबनी: जिले में प्रवासियों का आना लगातार जारी है. इससे लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. शनिवार को भी कोरोना वायरस के 6 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने इसकी पुष्टि की है.
17 मरीज हुए स्वस्थ
6 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. हालांकि इनमें से 17 स्वस्थ हो गए हैं. नए संक्रमितों की सूची में 4 लौकही और दो बेनीपट्टी प्रखंड के रहने वाले हैं. लौकही के चारों संक्रमित उच्च विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित हैं. वही बेनीपट्टी के दो मरीजों में एक महिला शामिल है.
121 पॉजिटिव, 162 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग
मधुबनी में अभी तक 1645 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 1362 रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 121 पॉजिटिव पाए गए हैं. 162 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. जिला प्रशासन के लिए संक्रमण के चेन को तोड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है.