मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 3 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल (Municipal elections in Madhubani) किया. तीनों अभ्यर्थियों ने आरओ के समक्ष पर्चा भरा. मुख्य पार्षद पद के लिए इंद्र शेखर झा पिता तेज नारायण झा ने वार्ड नंबर 23 से नामांकन किया. उप मुख्य पार्षद के लिए सुशील कुमार पिता स्वर्गीय जयवीर झा ने गौशाला रोड वार्ड नंबर 16 से पर्चा दाखिल किया. जबकि वार्ड पार्षद के लिए पंकज कुमार मिश्रा पिता सुरेंद्र मिश्रा मगरोनी झाड़ी टोला निवासी ने पर्चा भरा.
ये भी पढ़ें: Madhubani में घूस लेते ASI का वीडियो वायरल, SP ने एएसआई को किया निलंबित
सीसीटीवी से हो रही निगरानी: नामांकन के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. डीडीसी विशाल राज ने बताया कि 11 से दोपहर 3 बजे तक पर्चा दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है. दाखिल पर्चे की समीक्षा 18 से 20 मई की जाएगी. जबकि अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 21 से 23 मई तक निर्धारित की गई है. अभ्यर्थिता के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं चिह्न आवंटन के लिए 24 मई का दिन निर्धारित किया गया है.
"नगर निगम चुनाव के लिए पहले दिन मंगलवार को तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. नामांकन के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरे में निगरानी की जा रही है." -विशाल राज, डीडीसी, मधुबनी
मतगणना 11 जून को: उन्होंने बताया कि मतदान 9 जून को होगा. मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं मतगणना 11 जून को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा. बताते चलें कि नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत संबंधित वार्ड में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा तक लागू रहेगा.
आचार संहिता का अनुपालन सभी की जिम्मेदारी: जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशनिर्देशों के आलोक में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करना सभी अभ्यर्थियों की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, मधुबनी एवं नगर परिषद, झंझारपुर में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं.