मधेपुरा/मधुबनीः बिहार के अलग-अलग जिलों से 2 दर्दनाक घटनाएं सामने आई है. जहां मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से एक 60 वर्षीय वृद्ध गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान परमानंद शर्मा के रूप में की गई है. जो पूर्व पंचायत समिति सदस्य थे. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
वहीं, मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के अरनमा कैम्प के पास अज्ञात अपराधियों ने ईट भट्ठा में एक व्यक्ति की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.