मधुबनी: जिले में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मधुबनी में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो गई है.
इससे पहले मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 थी. अब जिले में कुल 18 कोरोना मरीज हो गये हैं. वहीं पूरे राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 353 हो गई है. मधुबनी डीएम ने बताया कि 1 मई को जिले में 13 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जल्द ही इसके बारे में और विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
3 मई को खत्म हो रहा है लॉकडाउन
बता दें कि पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार से ज्यादा हो चुकी है. वहीं बिहार में अभी तक 353 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिये केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. वहीं दो दिन बाद यानी 3 मई को सरकार की तरफ से घोषित लॉकडाउन खत्म होने को है. हालांकि वर्तमान हालात को देखते हुये सरकार कुछ दिनों के लिये और लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकती है.