ETV Bharat / state

मधेपुरा: युवक की गोली मारकर हत्या, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सहित 2 पर FIR दर्ज - youth shot dead

कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार ने लॉक डाउन का निर्देश जारी किया है. वहीं, दूसरी तरफ मधेपुरा में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई. जिसमें परिजनों ने हत्या का मुख्य आरोपी छात्र राजद के जिलाध्यक्ष को बताया.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:17 PM IST

मधेपुरा: लॉक डाउन के बीच जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या-3 में युवक की दिनदहाड़े हत्या करने का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में मृतक के परिजनों की ओर से छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सोनू यादव सहित दो अन्य नामजद के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.दिनदहाड़े हुई इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

छात्र राजद के जिलाध्यक्ष पर हत्या का आरोप
पुलिस ने मृतक के शव को सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-3 निवासी चंद्र कुमार यादव के बाड़ी से बरामद किया है. मृतक की पहचान अरशद उर्फ मिस्टर के रुप में हुई है. अरशद पेशे से ऑटो चालक था. मृतक के भाई ने बताया कि मिस्टर की हत्या साजिश के तहत की गई है. जिसमें छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी. हत्या करने वाले दबंग प्रवृत्ति के हैं. जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया.

आपसी रंजिश में हत्याकांड को दिया अंजाम
वहीं, इस पूरे मामले पर एसडीपीओ वसी अहमद ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक और हत्यारोपी करीबी दोस्त थे. कुछ अपराधिक वारदातों में इनकी संलिप्तता भी रही है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवता इस हत्याकांड को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है. बहरलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

मधेपुरा: लॉक डाउन के बीच जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या-3 में युवक की दिनदहाड़े हत्या करने का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में मृतक के परिजनों की ओर से छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सोनू यादव सहित दो अन्य नामजद के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.दिनदहाड़े हुई इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

छात्र राजद के जिलाध्यक्ष पर हत्या का आरोप
पुलिस ने मृतक के शव को सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-3 निवासी चंद्र कुमार यादव के बाड़ी से बरामद किया है. मृतक की पहचान अरशद उर्फ मिस्टर के रुप में हुई है. अरशद पेशे से ऑटो चालक था. मृतक के भाई ने बताया कि मिस्टर की हत्या साजिश के तहत की गई है. जिसमें छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी. हत्या करने वाले दबंग प्रवृत्ति के हैं. जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया.

आपसी रंजिश में हत्याकांड को दिया अंजाम
वहीं, इस पूरे मामले पर एसडीपीओ वसी अहमद ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक और हत्यारोपी करीबी दोस्त थे. कुछ अपराधिक वारदातों में इनकी संलिप्तता भी रही है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवता इस हत्याकांड को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है. बहरलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.