मधेपुरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सौगढ़ नदी से पश्चिम संतलाल यमुना महाविद्यालय के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर आगजनी की. परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान लोगों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के आजा टोल वार्ड नंबर-7 के रहने वाले राजा कुमार के रूप में की गई है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और कमांडो दस्ता के जवानों ने जाम को हटाने की कोशिश की. लेकिन गुस्साए परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर ही डटे रहे. बहरहाल पुलिस की ओर से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मधेपुरा: युवक की हत्या से नाराज परिजनों ने की आगजनी, छानबीन में जुटी पुलिस - सुरेश कुमार सिंह
मृतक के भाई संजय कुमार ने कहा कि इस वार्ड में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों पर जल्द से जल्द रोक लगाए.
मधेपुरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सौगढ़ नदी से पश्चिम संतलाल यमुना महाविद्यालय के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर आगजनी की. परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान लोगों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के आजा टोल वार्ड नंबर-7 के रहने वाले राजा कुमार के रूप में की गई है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस और कमांडो दस्ता के जवानों ने जाम को हटाने की कोशिश की. लेकिन गुस्साए परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर ही डटे रहे. बहरहाल पुलिस की ओर से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.