मधेपुरा: देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन अपराधी महिलाओं के साथ छेड़खानी, लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसे में आलमनगर थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने हथियार का भय दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
बता दें कि बीती रात पीड़ित महिला घर से निकल कर आंगन के पास चापाकल से पानी लाने गई थी. इस दौरान पड़ोसी ने हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म किया. वहीं, पीड़िता को किसी से कुछ भी न कहने की धमकी देकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता भागकर अपने घर आई और परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी.
आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पीड़िता को लेकर परिजन थाने पहुंचे. आरोपी मो. अख्तर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच कराने लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में 164 का बयान कराया जाएग. इसके बाद होने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.