मधेपुराः जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बरियाही गांव में 22 वर्षीय एक नवविवाहिता का शव बरामद हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
संदेहास्पद अवस्था में मिला महिला का शव
जानकारी के अनुसार जिले के गंगापुर इलाके की रहने वाली खुशबू की शादी बरियाही निवासी संजीव मंडल के साथ 2 साल पहले हुई थी. जिसके बाद वह अपने ससुराल में रह रही थी. मृतका के परिजनों ने उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतका के मामा मिथुन कुमार ने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी सुबह मिली. जब हम सब घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां पर ताला लगा हुआ था. मेरी भांजी का पति और ससुराल पक्ष के लोग उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गए. वह लोग अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे. हमें यकीन है कि जानबूझकर उसकी हत्या की गई है. बहरहाल इस पूरे मामले में मृतका के परिजनों की ओर से विभिन्न धाराओं से संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.