ETV Bharat / state

मधेपुराः संदेहास्पद हालत में मिली विवाहिता की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - woman body found in suspicious situation in madhepura

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बरियाही गांव में संदेहास्पद अवस्था में एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

madhepura
madhepura
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 9:48 PM IST

मधेपुराः जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बरियाही गांव में 22 वर्षीय एक नवविवाहिता का शव बरामद हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

संदेहास्पद अवस्था में मिला महिला का शव
जानकारी के अनुसार जिले के गंगापुर इलाके की रहने वाली खुशबू की शादी बरियाही निवासी संजीव मंडल के साथ 2 साल पहले हुई थी. जिसके बाद वह अपने ससुराल में रह रही थी. मृतका के परिजनों ने उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतका के मामा मिथुन कुमार ने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी सुबह मिली. जब हम सब घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां पर ताला लगा हुआ था. मेरी भांजी का पति और ससुराल पक्ष के लोग उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गए. वह लोग अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे. हमें यकीन है कि जानबूझकर उसकी हत्या की गई है. बहरहाल इस पूरे मामले में मृतका के परिजनों की ओर से विभिन्न धाराओं से संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मधेपुराः जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बरियाही गांव में 22 वर्षीय एक नवविवाहिता का शव बरामद हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

संदेहास्पद अवस्था में मिला महिला का शव
जानकारी के अनुसार जिले के गंगापुर इलाके की रहने वाली खुशबू की शादी बरियाही निवासी संजीव मंडल के साथ 2 साल पहले हुई थी. जिसके बाद वह अपने ससुराल में रह रही थी. मृतका के परिजनों ने उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतका के मामा मिथुन कुमार ने बताया कि हमें इस घटना की जानकारी सुबह मिली. जब हम सब घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां पर ताला लगा हुआ था. मेरी भांजी का पति और ससुराल पक्ष के लोग उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गए. वह लोग अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे. हमें यकीन है कि जानबूझकर उसकी हत्या की गई है. बहरहाल इस पूरे मामले में मृतका के परिजनों की ओर से विभिन्न धाराओं से संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.